PATNA : मार्च महीने से होगा अंडरग्राउंड मेट्रो का निर्माण, 30 महीने में 7 किमी अंडरग्राउंड टनल निर्माण करने का लक्ष्य

पटना। राजधानी पटना में अंडरग्राउंड मेट्रो का निर्माण कार्य 1 मार्च से होगा। बताया जा रहा है की 2 TBM मशीनों को सबसे पहले मोइनुल हक स्टेडियम से अलग-अलग दिशाओं में डाला जाएगा। उत्तर दिशा की ओर जाने वाली मशीन खुदाई करने के साथ टनल का निर्माण कर पटना विवि में निकलेगी। दक्षिण दिशा की ओर जाने वाली मशीन राजेंद्रनगर स्टेडियम के पास निकलेगी। वही दूसरे फेज में गांधी मैदान स्थित एसके मेमोरियल हॉल के सामने मशीन डाली जाएगी। एक पूरब की ओर जाएगी जो पटना विवि के पास निकलेगी। दूसरी मशीन दक्षिण दिशा की ओर निकलकर आकाशवाणी पहुंचेगी। वही मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक 30 महीने में 7 किमी अंडरग्राउंड टनल का निर्माण कार्य पूरा होगा। इसको लेकर राजेंद्रनगर और मलाही पकड़ी इलाके के ट्रैफिक में बदलाव होगा। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ट्रैफिक SP को पत्र लिखा है।
आकाशवाणी से पटना जंक्शन के बीच कॉरिडोर-2 के साथ काम
वही कॉरिडोर-2 में आने वाले आकाशवाणी से पटना जंक्शन के बीच अंडरग्राउंड टनल का निर्माण कार्य कॉरिडोर-1 के साथ होगा। यह काम जायका के फंड से होना है। जिसके तहत आकाशवाणी से पटना जंक्शन, विद्युत भवन, विकास भवन, पटना जू, राजाबाजार, रूकनपुरा में स्टेशन बनाया जाएगा। यानी करीब 11.50 किमी अंडरग्राउंड मेट्रो का टनल बनेगा। मार्च 2025 तक 5 स्टेशन सबसे पहले चालू होंगे। इनमें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरोमाइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं। करीब 6 किमी का सफर सबसे पहले लोग तय करेंगे।
सबसे पहले बनेगा अंडरग्राउंड स्टेशन
वही सबसे पहले राजेंद्रनगर से आकाशवाणी के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो बनेगी। इसमें राजेंद्रनगर, मोइनुल हक स्टेडियम, पटना विवि, PMCH,गांधी मैदान और आकाशवाणी स्टेशन शामिल हैं। इसका निर्माण कार्य मार्च में शुरू हो रहा है। अगले 30 महीने में टनल बनाकर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

About Post Author

You may have missed