PATNA : स्कूल और हॉस्टल संचालक के विवाद में 16 माह के मासूम का अपहरण

  • 2 घंटे बाद ही पुलिस ने मासूम को बरामद करते हुए अपहरण कर्ता भाई बहन को किया गिरफ्तार
  • आवासीय स्कूल संचालक से अपहरण में शामिल महिला की बच्ची के पढ़ाई व सुविधाओ में कमी को लेकर हुआ था विवाद

पटना। राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक स्कूल संचालक के 16 माह बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरण के महज 2 घंटे के बाद अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्चे का नाम शाश्वत है। इस अपहरण मामले में पुलिस ने भाई-बहन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान इन दोनों के पास से दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। अपहरण कांड मामले का खुलासा करते हुए एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अनीता और उसका भाई आदित्य राज ने बच्चे का अपहरण किया था। अनीता ने अपनी बच्ची का एडमिशन अपहृत शाश्वत के पिता के स्कूल में करवाया था। इस दौरान उसने 30 हजार रुपये स्कूल में जमा किए थे। इसी रुपए को वापस करने का दबाव बनाने लगे। जब स्कूल संचालक ने पैसे नहीं लौटाए तो अनीता अपने भाई के साथ स्कूल संचालक के बच्चे का अपहरण करने की योजना बनाई।एसपी ने बताया कि स्कूल संचालक से पैसे की मांग कर लौट रही अनीता ने अपने भाई के साथ मिलकर स्कूल संचालक के घर में घुसकर उसके बच्चे का अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद अनीता और उसके भाई अपहृत को किसी सुदूर इलाके में ले जाकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे। हालांकि समय रहते ही पुलिस ने अपहृत बच्चे शाश्वत को अपहतार्ओं के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस अनिता कुमारी और आदित्य राज को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

About Post Author

You may have missed