PATNA : मनेर में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने महिला को कुचला; घटनास्थल पर गई जान, ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार

घटनास्थल पर रोते बिलखते परिजन

पटना। राजधानी पटना के मनेर में बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक महिला को कुचल डाला। इस हादसे में महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने पटना मनेर मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। मुखिया आशा देवी के तत्कालीन सहायता की घोषणा के बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म किया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लोदीपुर निवासी सविता देवी (45 वर्ष) अपने घर से निकल कर काम करने के लिए ऑटो पकड़ने जा रही थी। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ने महिला को कुचल डाला। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला सविता देवी को कुचलते हुए ट्रैक्टर एक झोपड़ी में घुस गया।
मौत के बाद लोगों का सड़क जाम
जानकारी के अनुसार, बाघ पंचायत के मुखिया आशा देवी ने बताया कि सविता देवी हाउसमेड का काम दानापुर में करती थी। पति जय प्रकाश राम मेहनत मजदूरी करता है। सविता देवी के 4 बच्चों में मुन्नी कुमारी (30 वर्ष ),नेहा कुमारी (14 वर्ष) एवं एक बेटा अंकित कुमार( 10 वर्ष) का है जबकि दो बेटी की शादी उन्होंने पूर्व में कर दी है। वार्ड सदस्य सोनू कुमार ने बताया कि सविता देवी की मौत के बाद उनके घर के 3 बच्चों के भरण पोषण चिंता परिवार के लोगों को सताने लगी है। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर यातायात को काफी समय तक बाधित किए रखा। इसके बाद जब सड़क दुर्घटना और लोगों के सड़क जाम की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो घटना की सूचना मिलते ही मनेर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। मुखिया आशा देवी के तत्कालीन सहायता राशि के बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म किया।

About Post Author

You may have missed