पटना में बेलगाम रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे नानी-नतनी को मारी टक्कर, नानी और बाइक सवार की हालत गंभीर

फुलवारीशरीफ। राजधानी पटना के न्यू बाईपास में राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत संजय नगर के सामने सिपारा पुल के पूरब में बीती रात बेलगाम रफ्तार से जा रहे पलसर बाइक सवार युवक ने सड़क पार कर रहे नानी और नतनी को जोरदार धक्का मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार युवक एवं सड़क पार कर रही करीब 65 साल की महिला को गंभीर चोट लगी और सड़क पर दोनों छटपटाने लगे। हादसे को देख घटना में बाल बाल बची महिला की नतनी बबली कुमारी अपनी नानी बेहोशी की हालत में देख रोने चिल्लाने लगी। वहीं इस घटना के गवाह स्थानीय राहगीर बाइक सवार युवक अपनी-अपनी मोटरसाइकिल सड़क पर रोककर महिला और युवक को इलाज के लिए पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने एक महिला और उसकी नतनी को धक्का मार दिया ,जिसके बाद तीनों सड़क पर फेंका गए। हादसे के बाद स्थानीय बाइक सवार राहगीरों ने मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल महिला 65  वर्षीय नीलू देवी की नतनी बबली कुमारी ने बताया कि वह अपनी नानी के साथ मार्केटिंग करके रामकृष्णानगर स्थित घर लौटने के लिए सड़क पार कर रही थी तभी तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने धक्का मार दिया।

वहीं निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने इलाज के बाद बाइक सवार युवक और हादसे में घायल महिला को खतरे से बाहर बताया है। चिकित्सको ने बताया कि दुर्घटना में जख्मी महिला और युवक को होश आने के बाद दोनों के परिवार वालों को खबर कर दिया गया। निजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों स्वास्थ्य कर्मियों ने घटना के बाद त्वरित रूप में घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए राहगीर बाइक सवारों की जमकर तारीफ की। डॉक्टरों का कहना था कि जरा सा भी देर हो जाती अस्पताल पहुंचाने में दोनों की जान जा सकती थी। लोगों की सूचना मिलने पर पहुंची राम कृष्णा नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

About Post Author

You may have missed