सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, रोजगार के कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं। यह बैठक सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आयोजित की जाएगी। बात दें कि, इससे पहले काफी लंबी छुट्टी के बाद पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस कैबिनेट बैठक में कुल 40 एजेंडे पर मुहर लगी थी। जिसमें सबसे अधिक चर्चा वर्तमान और पूर्व विधायकों, विधान पार्षदों के वेतन और अन्य सुविधाओं के बढ़ाने को लेकर किये गए निर्णय का हुआ था। इस बैठक में युवाओं के लिए नव रोजगार की भी घोषणा की गई थी। इसके आलावा विधानमंडल का शीतकालीन सत्र बुलाने पर भी सरकार ने स्वीकृति दी गई थी। इसके बाद आज नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह 11. 30 बजे आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही इसमें नई रोजगार को लेकर भी घोषणा की जा सकती है। कैबिनेट की बैठक की तैयारी को लेकर पहले ही संबंधित सभी विभाग को सूचना दी गई है। इससे पहले भी बिहार के उपमुख्यमंत्री कह चुके हैं कि, हमारी सरकार रोजगार देने में विश्वाश रखती है। इसलिए हमलोग युवाओं को रोजागर देंगे। वही पिछली कैबिनेट की बैठक में नौकरियों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। इसके तहत राज्य में रोजगार के लिए 20 लाख विभिन्न पदों पर बहाली निकाले जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा कई विभागों में पदों के सृजन को लेकर फैसला लिया गया है। इसके तहत छह हजार 300 अमीन के पद सृजन के साथ कई और पद सृजित किए जाएंगे।

About Post Author

You may have missed