पटना में हुई चोरी का हुआ खुलासा : दुकान का ताला तोड़ समान व नकद लेकर हुए थे फरार, दो गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों के बीच पुलिस प्रशाशन का डर समाप्त होते नजर आ रहा है। बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है। ताजा मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का है। जहां कल देर रात चोरों ने किराना दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ली थी। दुकान में रखे नकद पैसे भी लेकर फरार हो गए थे। दुकानदार ने चोरी की घटना की शिकायत बुद्ध कॉलोनी थाने में की। पटना पुलिस ने जांच शुरू की। कुछ ही घंटे में 2 चोरों को सामान व पैसे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वही इस मामले की जानकारी देते हुए DSP लॉ एंड आर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के उत्तरी मंदिरी इलाके में देर रात एक किराना दुकान में चोरी होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पटना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल 2 अपराधियों शिवम कुमार तेतरू व मोहम्मद शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मंदिर इलाके के चीना कोठी के रहने वाले हैं। कोतवाली लॉ एंड आर्डर DSP ने कहा कि बदमाशों की निशानदेही पर रोशन नामक इसके साथी के घर से चोरी के सभी सामान को बरामद कर लिया गया है। वही इस घटना में शुभम नाम का अपराधी भी शामिल था। रोशन व शुभम फरार है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इन शातिरों ने पटना के विभिन्न इलाकों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है।

About Post Author

You may have missed