बिहार के पंचायत चुनाव में लगातार बढ़ रही है हिंसा, सारण में मुखिया उम्मीदवार दो अपराधियों ने मारी गोली

सारण, छपरा। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। पंचायत चुनाव में हिंसा कद और कल चौथे चरण के मतदान में देखने को मिला था। इसी बीच सारण में एक मुखिया प्रत्याशी को चुनावी रंजिश में गोली मार दी गई है। बता दे कि बुधवार की देर रात मुखिया पद के उम्मीदवार सोनू कुमार राय को गोली मार दी गई। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल मुखिया प्रत्याशी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दे कि तरैया प्रखंड के माधोपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सोनू कुमार राय को उस समय गोली मारी गई जब वह चुनाव प्रचार के बाद वापस घर लौट रहे थे। कहा जा रहा हैं कि माधोपुर गांव के पास से ही बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अचानक से सोनू राय के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी।

गोली लगने से मुखिया उम्मीदवार सोनू कुमार राय घायल हो गया। उसके पेट में गोली लगी है। घटना के बाद आनन-फानन में सोनू को इलाज के लिए तरैया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, बाद में उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया सोनू की स्थिति ज्यादा खराब थी जिसके बाद उसे सदर अस्पताल से भी उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।

About Post Author

You may have missed