PATNA : बिजली आपूर्ति की अनियमित समस्या से परेशान उपभोक्ताओं ने  किया बिजली कार्यालय का घेराव

पटना। पालीगंज अनुमण्डल क्षेत्रों में लंबे समय से लगातार नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नही किये जाने से परेशान उपभोक्ताओं ने सोमवार को पालीगंज स्थित बिजली कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार बिजली बिभाग के लापरवाही के कारण नियमित रूप से पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति नही किया जा रहा है। वही विभाग के पदाधिकारियों की निरंकुश रवैए से परेशान इस भीषण गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं और कृषि कार्य में हो रही भारी परेशानी से किसान त्राहिमाम कर रहे है। जिसे देख सोमवार को आक्रोशित सैकड़ो उपभोक्ताओं ने पालीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे सुनील यादव के नेतृत्व में पालीगंज बिजली कार्यालय का घेराव करते हुए शांतिपूर्ण रूप से  प्रदर्शन किया। इस दौरान उपभोक्ताओं ने पालीगंज बिजली एसडीओ से मिलकर  यथाशीघ्र 24 घण्टे नियमित रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ज्ञापन सौंपा। वही जपभोक्ताओ ने 15 दिनों का मोहलत देते हुए अल्टीमेशन दिया की यदि 15 दिनों के अंदर पालीगंज में बिजली की समस्या ठीक नहीं हुई तो जन आंदोलन के साथ बिजली कार्यालय का घेराव करते हुए व्यापक रूप से प्रदर्शन किया जायेगा। वही बिजली विभाग के एसडीओ ने इस समस्या को जल्द ही ठीक कर लेने का ठोस आश्वासन दिया है।

ज्ञात हो कि विगत एक माह से पालीगंज अनुमण्डल क्षेत्रों में बिजली की आँखमिचौली व पदाधिकारियों की निरंकुश और मनमाने रवैए से यहाँ के उपभोक्ता काफी परेशान है। यहाँ थोड़ी बहुत आंधी पानी आई नहीं की रात रात भर या कई दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित हो जा रही है। यह बिजली कब आयेगी और कब जायेगी कुछ कह नहीं सकते, बिजली की आँखमिचौली का खेल निरंतर जारी है। खासकर खिरिमोड पावरग्रिड से निकलनेवाली रूपापुर फीडर में तो बिजली मानो दूज का चांद बन गया है। उपर से यदि उपभोक्ता इसकी जानकारी लेना या देना चाहते है तो पदाधिकारी महोदय लोग फोन ही नहीं उठाते। अगर आप बार- बार फोन करोगे तो वे लोग आपकी नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डाल देंगे यह शिकायत आम उपभोक्ताओं के साथ कई स्थानीय नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओ की हमेशा रहती है।

About Post Author

You may have missed