ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पर भारी जुर्माना वसूली सरकार की तुगलकी फरमान: अरुण यादव

पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नीतीश सरकार द्वारा राज्य में नए ट्रैफिक नियमों को लागू किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश सरकार को राज्य में नए ट्रैफिक नियम लागू करने के पहले समीक्षा करनी चाहिए। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर पहले से लगभग 10 गुना अधिक जुमार्ना बढ़ा दिया गया है। इतनी भारी राशि जुमार्ने का वसूली लोगो के साथ सरकारी दमन और अत्याचार है। इस तरह के कानून को लेकर सरकार के विरुद्ध लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है। श्री यादव ने कहा कि बिहार के लोगो की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नही है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के बाद लोग इतनी भारी जुमार्ना की राशि जमा कर सके। ऐसे में लोग वाहन को कैसे छुड़ा पायेंगे। सरकार का तुगलकी फरमान राज्य की जनता के हित में नही है। पथ परिवहन विधेयक 2019 कानून के खिलाफ बिहार राज्य आटो रिक्शा (टेंपो) चालक संघ का आंदोलन जायज है। नीतीश सरकार अविलंब आटो चालकों की मांग को गंभीरता से लेते हुए पूरा करे।

About Post Author

You may have missed