फतुहा : ऐतिहासिक लोहा पुल को निरुद्ध करने के लिए खड़ी की गई दीवार, गोविंदपुर-सम्मसपुर के बीच का संपर्क खत्म

फतुहा। मंगलवार को गोविंदपुर स्थित ऐतिहासिक लोहा पुल के दोनों तरफ एक बार फिर से पुल को निरुद्ध करने के लिए दीवार खड़ी कर दी गयी है। यह दीवार पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग के जूनियर अभियंता अमलेश कुमार के देखरेख में लगायी गयी। दीवार खड़ी होते ही एक बार फिर से गोविंदपुर व सम्मसपुर के बीच का संपर्क खत्म हो गया।
गौरतलब है कि बीते वर्ष 20 मई को कभी एनएच 30 का हिस्सा रहा ब्रिटिशकाल की बनी यह लोहा पुल एक ट्रक के चढ़ जाने से ध्वस्त हो गयी थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने किसी अनहोनी से बचने के लिए पुल के दोनों तरफ दीवार खड़ी कर दी गयी थी। ग्रामीणों व प्रतिनिधियों द्वारा विभाग का कई बार चक्कर लगाने के बाद भी जब इस पुल की मरम्मत नहीं कराया गया तो सम्मसपुर के ग्रामीणों ने अपनी श्रमदान व चंदे की पैसे से धंसे पुल में बालू की बोरियां व सीमेंट की बोरियां डालकर काम चलाऊ आवागमन का रास्ता बनाया। लेकिन छोटी वाहन भी जब पुल पर आवागमन करने लगे तो अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर खतरे को भांपते हुए फिर से पथ निर्माण विभाग ने पुल के दोनों तरफ दीवार खड़ी कर दी।

About Post Author