जहानाबाद में बंद घर को चोरों ने बनाया निशान, SSB जवान के घर से लाखों की संपत्ति लेकर अपराधी फरार

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिलें के घोसी थाना क्षेत्र के चोपहा SSB के जवान के घर से जेवरात एवं नगद समेत लगभग 8 लाख की संपत्ति चोरों ने उड़ा लिया। वही बताया जा रहा है कि SSB के जवान के पिताजी गांव में रहा करते हैं। उनके पोते की अचानक तबीयत खराब होने के कारण वे बुधवार को उसे दिखाने के लिए अपने घर का दरवाजा बंद कर जहानाबाद चले गए और वहीं 2 दिनों तक रुके रहे। वही शुक्रवार को अचानक उनके भाई ने जब उनके घर के दरवाजे पर गए तो देखा कि मुख्य गेट का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। इसकी सूचना उन्होंने अपने भाई को दी।
गया के SSB कैंप में पदस्थापित हैं राघवेंद्र
वहीं जब रामजन्म शर्मा अपने घर पहुंचे तो उनका होश उड़ गया। देखा कि घर के अंदर रखे हुए गोदरेज एवं बक्सा का ताला टूटा हुआ है और एक लाख नगद सोना, चांदी एवं कीमती बर्तन चोरों ने चुराकर लेकर चला गए। रामजन्म शर्मा द्वारा इसकी अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन स्थानीय थाने में दी गई है। वही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। वही ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इसे प्रतीत होता है कि चोरों द्वारा बंद घर का रेकी किया गया। जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि SSB के जवान राघवेंद्र प्रकाश गया के SSB के कैंप में पदस्थापित है। उनके पिता ने कहा कि मैं गांव में रहकर खेती-बाड़ी का कार्य करता हूं।

About Post Author

You may have missed