बाबा के सहारे बिहार जीतने की कोशिश कर रही बीजेपी, मगर जनता सब जान गई है : शिवानंद तिवारी

  • शिवानंद बोले, लालू-नीतीश देश के संविधान को बचाने की बात करते हैं जबकि बीजेपी हिंदुत्व की बात कर रही

पटना। बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के बिहार से जाने के बाद भी राजनीति जारी है। आरजेडी के उपाध्यक्ष और लालू यादव के बेहद करीबी नेता शिवानंद तिवारी का कहना है कि बीजेपी बिहार जीतने के लिए धीरेंद्र शास्त्री को आगे कर रही है। उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार संविधान बचाने की बात कर रहे हैं और बीजेपी हिंदुत्व की। हालांकि शिवानंद तिवारी का यह भी कहना है कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री बिहार जैसे राज्य में अपना काम कर गए हैं। शिवानंद तिवारी ने कहा कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री बिहार जैसे राज्य में अपना काम कर गए हैं। राजद नेता ने कहा कि बिहार में धीरेंद्र शास्त्री को अपना दिव्य दरबार लगाने और पर्ची निकालने के पीछे मकसद क्या था। शिवानंद तिवारी ने यह भी कहा कि बागेश्वर धाम के 27 वर्षीय युवा बाबा ने जाहिर कर दिया कि लालू यादव और नीतीश कुमार भले ही संविधान बचाओ का शोर मचाते रहें। लेकिन अपने एक वाक्य से धीरेन्द्र शास्त्री ने पांच करोड़ लोगों को अपने खेमे में बहाल कर लिया। बाबा धीरेंद्र शास्त्री के सामने हाथ जोड़े भाजपा के नेताओं की कतार लगी रही। उसके पीछे की वजह यही है कि बाबा को आगे रखकर बीजेपी बिहार को पता करना चाहती है। शिवानंद तिवारी ने कहा कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपना अगला दिव्य दरबार गया में लगाएंगे और वहां भी पर्ची निकालेंगे। यानी भाजपा धीरेंद्र शास्त्री को आगे रखकर बिहार को फतह करने की दिशा में पूरी तैयारी के साथ उतर चुकी है। धीरेंद्र शास्त्री के मंच पर और उनकी कथा सुनने आए लाखों लोग देश को हिंदू राष्ट्र में परिवर्तित करना चाहते हैं। शिवानंद तिवारी ने कहा कि आज जब देश में संविधान है। हमारा संविधान नागरिकों के बीच किसी प्रकार के भेदभाव की इजाजत नहीं देता है।

About Post Author

You may have missed