भागलपुर में बिजली चोरी की जांच करने पहुंची टीम को ग्रामीणों ने पीटा, जेई और लाइनमैन घायल

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने गई टीम पर असमाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर में बिजली चोरी मामले में छापेमारी करने गई टीम पर असमाजिक लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में बिजली विभाग के जेई और एक लाइन मैन को चोटें लगी है। इस हमले में कनीय अभियंता सहित अन्य बिजली विभाग के कर्मी के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। जिसमें लाइनमैन चोटिल हो गया है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चंपानगर के कनीय विद्युत अभियंता मो मोजम्मिल आजम ने बताया कि उनके नेतृत्व में आठ सदस्यीय दल मंगलवार को नाथनगर थाना क्षेत्र के हकीम साह मोहम्मद लेन के निवासी मो। सईद के घर पर बिजली पोल से टोचन करने के बाद बिजली का उपयोग कर रहे थे। उसी समय पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर दी। इस दौरान सईद के घर पर बिजली कनेक्शन को भी काट दिया गया। विद्युत चोरी के आरोप में राजस्व क्षति को लेकर उसपर 30 हजार 41 रुपये बतौर जुमार्ना किया गया।
कई लोगों ने मिलकर कर्मियों पर किया हमला
जब बिजली कर्मी वहां से बाहर आने लगे तभी सईद के 20 से 30 की संख्या मे सहयोगियों ने जब्त किए गए तार छीन लिया। कनीय अभियंता और विभागीय सहकर्मी के साथ साथ नाथनगर थाना पुलिस बल के साथ भी धक्का मुक्की गाली गलौज,अभद्र व्यवहार की गई। बिजली विभाग कर्मी बबलू यादव के साथ मारपीट किया गया। इसके बाद और पुलिस बल को बुलाकर किसी तरह जान बचाकर सभी कर्मी वहां से निकले।सूचना मिलने के बाद नाथनगर थाना प्रभारी महताब खान मौके पर पहुंचकर सभी बिजली कर्मी को वहां से सुरक्षित निकालकर थाना लेकर चले गए। बिजली विभाग के जेई मो मोजम्मिल के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।

About Post Author

You may have missed