February 6, 2025

तेजस्वी और विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए वे केवल करते है फ्री करने की बात : दिलीप जायसवाल

पटना। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ‘आज-कल लोग सिर्फ फ्री में सारी सेवाएं देने की बात कह रहे हैं। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। वे सिर्फ गाल बजा सकते हैं। आजकल एक नया मुद्दा चल गया है कि हम जब सरकार में आएंगे तो इन चीजों को फ्री कर देंगे, लोगों को इतना पैसा महीना दे देंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘जब आपकी सरकार ही नहीं आएगी तो आप देंगे कहां से, नीतीश कुमार की सोच उनसे 100 गुना आगे तक की है। उन्होंने इतना काम किया है कि वही महिला ढाई हजार नेता प्रतिपक्ष के नेता को महीना दे दिया करेंगी। जदयू कार्यालय में एनडीए की सभी पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष की पीसी थी। इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधा। वहीं, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन के चौथे चरण की भी घोषणा कर दी। चौथे चरण का सम्मेलन 15 फरवरी को खगड़िया, बेगूसराय। 16 को जमुई, शेखपुरा, 17 को नवादा। 18 को पूर्णिया , कटिहार 19 को भागलपुर ,नवगछिया और 20 को बांका में होगा। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सबसे पहले सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि हर जगह सीएम मेडिकल कॉलेज खुलवा रहे हैं। बिहार विकसित बिहार की ओर काफी आगे बढ़ चुका है, विपक्ष को बोलने में कुछ शर्म आना चाहिए। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में 1600 करोड़ सिर्फ दरभंगा और आस-पास के जिलों की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए दिया गया है। दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि ‘गुरुवार से तीसरा चरण किशनगंज और अररिया से शुरू हो रहा है। चौथे चरण में हमलोग 10 जिले में जाएंगे। 28 फरवरी से पहले बचे हुए सभी जिलो का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन एनडीए की ओर से पूरा कर लिया जाए, यही लक्ष्य है। हमने सोचा नहीं था इतनी बड़ी तादात में लोग हमारे सम्मेलन में आएंगे। लेकिन लोगो की काफी भीड़ आ रही है।’

 

You may have missed