पितृपक्ष मेला को लेकर मोक्ष नगरी गया में तैयारी शुरू : इस दिन होगी मेले की शुरुआत, डीएम ने की समीक्षा बैठक

गया। गया में पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू होने वाला है। जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। वही इसको लेकर DM डॉ. त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभगार में सम्बंधित पदाधिकारी व पंडा समाज के पुरोहितों के साथ समीक्षा बैठक की। आपको बता दे की इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा। वही इस दौरान 15 दिनों में लाखों तीर्थयात्री तर्पण करने गया पहुंचेंगे। गया में इन प्रमुख सड़कों से पिंडदानी गया में प्रवेश करते हैं। इनमें डोभी, बाराचट्टी, आमस, फतेहपुर गया पटना शामिल हैं। जहां कहीं भी कोई खराबी हो उसे अति शीघ्र ठीक कराने का निर्देश दिया गया। वही शहर के अंदर मानपुर बाईपास सड़क जो 5 नंबर गेट ओटिए से लेकर सीताकुंड ब्रिज तक के सड़कों को हर हाल में 30 अगस्त तक बनाने का निर्देश दिया गया है।
टूटी-फूटी सड़कों की अगस्त तक करें मरम्मत
वही पितृपक्ष मेला इलाके की सड़कें विष्णुपद, चांद चौरा, बंगाली आश्रम, दखिन दरवाजा, माड़णपुर, मंगलागौरी गोदावरी, अक्षयवट, नारायण चुआ, प्रेतशिला, रामशिला, बिसार तालाब, पितामहेश्वर समेत अन्य खराब सड़कों की हर हाल में अगस्त तक मरम्मत कर लें। गया जिलाधिकारी ने सभी पंडा पुरोहितों से अपील की है कि फल्गु नदी को स्वच्छ रखने में आपकी अहम भूमिका रहेगी, आप अपने स्तर से स्थानीय पंडितों के साथ-साथ पिंडदानियों में व्यवहार परिवर्तन कराने की कराएं। पिंडदान के पश्चात पिंड अवशिष्ट एवं अन्य सामान जो नदी में प्रवाहित किया जाता है, इससे फल्गु का पानी गंदा होने की पूरी संभावना रहेगी। आप सभी से अपील है कि फल्गु को साफ रखने में विशेष पहल में सहयोग करे।

About Post Author

You may have missed