आज से पटना समेत 17 जिलों में बढ़ने लगेगा तापमान, प्रदेश को जल्द मिलेगी ठंड से राहत

पटना। राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को बूंदाबांदी हुई थी, जिसकी वजह से रविवार को ठंड में हल्की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, पटना सहित कई अन्य जिलों में पूरे दिन बादल छाए रहे। रविवार को 5 शहर जमुई, औरंगाबाद मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण को छोड़कर 17 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भागलपुर का सबौर सबसे ज्यादा ठंडा रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दें कि पटना के न्यूनतम तापमान में करीब 1 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वही सोमवार को ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहेगा। प्रदेश के कुल जिलों में धूप निकली रहेगी तो वहीं कुछ जिलों में बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। लोगो को हल्की ठंड सताएगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान मे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है। इसके बाद अगले 2 दिनों के दौरान प्रदेश के तापमान मे कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले चार से पांच दिन सूबे में न्यूनतम तापमान बढ़ेगा। प्रदेश में रविवार को भागलपुर का सबौर सबसे ठंडा रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गया में 10.4 डिग्री, नवादा 11.4 डिग्री, किशनगंज में 8.1 डिग्री, सिवान में 10 डिग्री, राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया।

About Post Author