तेजस्वी का ट्विटर अटैक-नाकामी छुपाने के लिए ग्रामीणों पर एफआईआर कर रही है सरकार,वीडियो जारी किया

पटना।गोपालगंज में पानी के तेज बहाव से पुल का एप्रोच कट जाने के मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज फिर बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।दरअसल,आज सत्तर घाट महासेतु के एप्रोच टूट जाने को लेकर राज्य सरकार की ओर से पुल निर्माण निगम, बैकुंठपुर के अंचलधिकारी तथा वशिष्टा कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराए गए हैं।उक्त प्राथमिकियों पर सामान्य तौर पर स्थानीय ग्रामीणों तथा नेताओं पर आरोप लगाया गया है।इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तहसील यादव ने आज फिर एक वीडियो ट्वीट किया है।इस वीडियो के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।उन्होंने कहा है की ‘264 करोड़ की लागत से बने पुल के ढ़हने से पहले ग्रामीणों ने आगाह किया था लेकिन भ्रष्टाचारी नीतीश सरकार की कहाँ आँख खुलने वाली थी? पुल ढहेगा तभी ना भ्रष्टाचार करेंगे? वीडियो देखिए। अब निर्लज्ज भ्रष्ट सरकार ग्रामीणों पर ही केस दर्ज कर रही है कि वो मीडिया को सच क्यों बता रहे है?’ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में यह दिख रहा है कि एक व्यक्ति हादसा के पूर्व पुल के एप्रोच का मुआयना करता हुआ बता रहा है की किस प्रकार निर्माण में तथा गुणवत्ता में कमियों के कारण कटाव जारी है।वीडियो में वह व्यक्ति यही कहता सुना गया कि यही हालात रहे तो एक-दो दिन में एप्रोच पुल बह जाएगा।

About Post Author

You may have missed