भाजपा नेता ने कहा- तेजस्वी सीबीआई छापेमारी के अभ्यस्त, चेहरा हुआ उजागर

पटना। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री व भाजपा नेता नितिन नवीन ने बयान जारी कर कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीबीआई की ऐसी छापेमारी के अभी अभ्यस्त हो गए हैं। वह बचपन से ही इस तरह की छापेमारी को देखते आ रहे हैं। ऐसे लोगों को लोक-लाज या फिर मर्यादा की कोई चिंता नहीं होती है। तेजस्वी लगातार कहते रहे हैं कि वह बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की रेवड़ी बांट रहे थे, वो भी गरीब जनता के जमीन लेकर ही देते! वो अपने पिताजी का फार्मूला लागू करना चाहते थे। तेजस्वी यादव का असली चेहरा उजागर हो गया है और बिहार का युवा उनके चेहरे पर कालिख पोतने का काम करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि आज सीबीआई की जो छापेमारी हुई है, उसमें साफ हो गया है कि उनके पिता लालू यादव यादव के तरफ से जमीन के बदले नौकरी दी जाती थी और यह उसी फार्मूले और उसी मॉडल को लागू करना चाहते हैं। यह चाहते हैं एक बार बिहार की सत्ता इन लोगों के हाथ में आ जाए और फिर से यह लालू जी का, नौकरी के बदले जमीन  वाला फार्मूला लागू कर दे। इस पूरे छापेमारी में यह बात स्पष्ट होकर उभरी है कि लालू यादव ही सिर्फ भ्रष्टाचार में शामिल नहीं थे बल्कि पूरा परिवार संलिप्त है।

About Post Author

You may have missed