September 11, 2024

तेजस्वी की राजनीति समाप्त हुई, कितनी भी यात्राएं करें कोई फर्क नहीं पड़ेगा : नित्यानंद राय

पटना। बिहार में साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर से जनता के बीच जाएंगे। तेजस्वी इसी महीने के अंत तक यात्रा पर निकलेंगे। तेजस्वी की यात्रा को लेकर सत्ताधारी दल लगातार सवाल उठा रहे हैं। पटना पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी की यात्रा पर तीखा हमला बोला है। नित्यानंद राय ने कहा है कि तेजस्वी यादव की राजनीतिक यात्रा समाप्त हो गई है। तेजस्वी ने अपने उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में 6 विभाग अपने पास रखकर जनता के पैसों को लूटने का काम किया है, इसलिए उनके यात्रा करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। नरेंद्र मोदी के विकास की गंगा देश के साथ-साथ बिहार में बह रही है और एनडीए का नेतृत्व जो मुख्यमंत्री कर रहे हैं बिहार में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के विकास योजना से सभी लाभांवित हो रहे हैं। लोगों को अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित चाहिए बिहार में अब जात-पात नहीं विकास की राजनीति चलेगी। वहीं वक्फ संशोधन बिल पर नित्यानंद ने कहा कि सरकार की जो भी सोच है और उसमें संशोधन का जो प्रावधान लाने की बात है, विपक्ष को उसके तथ्यों पर जाना चाहिए कि किस प्रकार से वर्क बोर्ड की संपत्तियों का उपयोग इस अल्पसंख्यक समाज के महिलाओं बच्चों और गरीबों के लिए हो। इस सोच के साथ मामला जेपीसी में चला गया है, उसे पर चर्चा होगी विचार होगा। वहीं बांग्लादेश में गठित नई सरकार को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि कांग्रेस की अलग सोच है। वह तुष्टिकरण की राजनीति करती है। उनकी हर बात और हर सोच के तहत अपनी सत्ता की सोच ज्यादा होती है। प्रधानमंत्री और उनके नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार बांग्लादेश की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और वहां हिंदू सुरक्षित रहे जो भी भारतीय वहां रह रहे हैं सुरक्षित रहें, इसको लेकर अधिकारी संपर्क में है और गृह मंत्री ने भी उच्च स्तरीय कमेटी बना दी है। गृह मंत्री पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित रहे इसको लेकर सरकार चिंतित है और उचित कदम उठा रही है। सरकार लगातार बांग्लादेश से संपर्क में है। प्रधानमंत्री बेहद संवेदनशीलता के साथ इसको देख रहे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed