मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंचे तेज प्रताप यादव, स्वास्थ्य व्यवस्था का जाना हाल, नीतीश सरकार पर किया हमला

मुजफ्फरपुर । लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बुधवार को मुजफ्फरपुर व दरभंगा के दौरे कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर में उन्होंने एसकेएमसीएच का जायजा लिया है। एसकेएमसीएच में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल जानने के बाद तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा है कि सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रखने का सारा दावा झूठा है और नीतीश सरकार को अपने झूठ के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए। तेज प्रताप यादव ने एसकेएमसीएच में मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर हाल-चाल भी ली। थोड़ी देर तक यहां रहने के बाद तेज प्रताप रवाना हो गए हैं।

तेज प्रताप यादव जिस समय एसकेएमसीएच पहुंचे उस दौरान वहां उनकी पार्टी के सैकड़ों कार्यकतार्ओं और समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हालात ऐसे हो गए कि एसकेएमसीएच के अधीक्षक के को भी हटाने के लिए चेतावनी देनी पड़ी। उन्होंने माइक से लगातार अनाउंस करते हुए कहा कि लोग अस्पताल में भीड़ न लगाएं और शांति व्यवस्था को बहाल रखें। सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए अधीक्षक बार-बार अपील करते रहे। इसके पहले तेज प्रताप यादव हाजीपुर भी पहुंचे थे पिछले दिनों उन्होंने हाजीपुर के अस्पताल का निरीक्षण किया था। इसके बाद तेज प्रताप अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र महुआ भी गए थे। तेजप्रताप डीएमसीएच भी जाने वाले हैं।

About Post Author

You may have missed