मोदी सरकार ने उज्जवला योजना से महिलाओं के आंखों से आंसू समाप्त की, अब किचन में आंसुओं की धार बह रही : राजद

पटना। बिहार राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि लगातार केंद्र सरकार की जन विरोधी और महिला विरोधी नीतियों के कारण ही घरेलू गैस के सिलेंडर के दामों में तेजी से बढोतरी हो रही है। केंद्र सरकार ने जिस उज्जवला योजना से महिलाओं के आंखों से आंसू समाप्त करने की बात की थी, आज उसी गैस सिलेंडर के हर महीने दाम बढ़ाकर महिलाओं के आंखो में आंसू दे दिया है और अब उस आंसुओं की धार किचन में भी दिखाई दे रही है। केंद्र सरकार जिस गैस सब्सिडी की चर्चा करती है उस सब्सिडी का पैसा भी किसी के खाता में वापस नहीं आ रहा है। जहां विदेशों में कच्चे तेल और एलपीजी के दामों में कमी देखने को मिल रही है, वहीं भारत सरकार की तेल कंपनियों को फायदा पहुंचाने की नीति के कारण ना सिर्फ पेट्रोल और डीजल के दाम बल्कि रसोई गैस के दाम भी निरंतर बढ़ रहे हैं। जहां इस साल जनवरी से आठ महीनों में ही घरेलू गैस के सिलेंडर में लगभग 200 रूपये की वृद्धि दर्ज की गई है, वहीं पेट्रोल और डीजल में डीजल के दामों में भी 30 रूपये से अधिक लीटर की वृद्धि हुई है।
एजाज ने अविलंब केंद्र सरकार से घरेलू गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों में कमी की मांग करते हुए पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के अंतर्गत लाने और पूरे देश में पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस का दाम एक रूप में रखने की मांग की है, अन्यथा राजद इसके खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जन आंदोलन खड़ा करेगा।

About Post Author

You may have missed