बिहार सरकार द्वारा धार्मिक जुलूस में तलवार, भाला, बरछी व उत्तेजना फैलाने वाली नारों पर पाबंदी स्वागत योग्य कदम : राजद

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बिहार सरकार के द्वारा धार्मिक जुलूस में तलवार, भाला, बरछी और उत्तेजना फैलाने वाली नारों पर लगाए गए प्रतिबंध को स्वागत योग्य कदम बताया। उन्होंने कहा कि इसपर सभी को सहयोगात्मक व सकारात्मक रवैया अपना कर बिहार के बेहतर वातावरण के निर्माण में तथा अमन और शांति बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बिहार तथा देश के विकास के लिए सांप्रदायिक सौहार्द के साथ-साथ शांति व अमन के वातावरण का होना आवश्यक है और सभी के मिलकर रहने से ही देश में गंगा-जमुना संस्कृति को मजबूती मिल सकती है। और इससे देश के विकास को नया आयाम मिल सकता है। राज्य सरकार के स्तर से जो इस तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं, यह पूरी तरह से उचित और सकारात्मक कदम है और इससे बेहतर वातावरण का निर्माण होगा। इन्होंने इस मामले पर भाजपा या उनके सहयोगी को हाय तौबा मचाने की जगह इस मामले पर सरकार के फैसले के साथ खड़ा होना चाहिए और साथ देना चाहिए, जिससे बिहार को आगे बढ़ाने में सहायता मिल सके।

About Post Author