नीतीश के फिर बीजेपी में आने पर सुशील मोदी का बड़ा बयान, कहा- राजनीति में कौन कब आयेगा यह भविष्य बतायेगा

पटना। सीएम नीतीश के एनडीए छोड़ महागठबंधन में शामिल होने के बाद सुशील मोदी से लेकर भाजपा के तमाम बड़े नेता चीख-चीख कर कहते रहे हैं कि नीतीश कुमार को साथ लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। लेकिन अब बोली बदलती दिख रही है। वही बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी से जब पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार को भाजपा एक बार फिर से साथ लेगी। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि लेने ना लेने का अभी कोई सवाल नहीं है। क्योंकि मैं उसके लिए सक्षम नहीं हूं। कोई राज्य इकाई किसी बड़े नेता को शामिल कराने के लिए सक्षम नहीं है। यह मामला केंद्रीय स्तर पर होता है कि कौन आएगा कौन नहीं आएगा। इस राजनीति में कोई नहीं जानता है। सुशील मोदी ने आगे कहा कि यही नीतीश कुमार तीन बार भाजपा के साथ आ चुके और तीन बार जा चुके हैं। यही लालू यादव 1990 में समर्थन लेने आए थे, और हमारे समर्थन से सरकार बनी थी। आज देश में टीडीपी से लेकर ममता बनर्जी, शायद ही कोई क्षेत्रीय दल होगा जिसने कभी न कभी बीजेपी की मदद ली है। जब बाहर चले जाते हैं तो गालियां देते हैं। इसलिए कौन आएगा कौन जाएगा यह तो भविष्य बताएगा। सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पलटने में माहिर हैं। लालू यादव से जो बातें तय हुई थी उससे भी पलट गए हैं। पलटने में नीतीश कुमार का कोई जोड़ नहीं। सुशील मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार स्वाभिमान सभा करते हैं, जबकि वे कुर्सी बचाने के लिए बार-बार स्वाभिमान से समझौता कर रहे।

About Post Author

You may have missed