RJD परिवार में मचे घमासान पर सुशील मोदी ने ली चुटकी, लालू को दोनों बेटों के बीच सिविल वॉर की दिलाई याद

पटना। कर्नाटक हिजाब विवाद की आग देश के कई राज्यों में फ़ैल गई है। इसको लेकर बिहार में भी सियासत तेज है। हाल ही में हिजाब विवाद पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि देश सिविल वार की ओर बढ़ रहा है। इसके जिम्मेवार पीएम मोदी और अमित शाह होंगे। इस बीच राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू यादव पर तीखा हमला किया है। लालू प्रसाद यादव नसीहत देते हुए सुशील मोदी ने कहा है कि देश आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में है, तब कोई सिविल वार की सोच भी नहीं सकता। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद अपने दोनों बेटों में छिड़े सिविल वार से निपटने की चिंता करें।

सुशील मोदी ने कहा है कि लालू यादव वोटबैंक के लिए सिविल वार तक की धमकी दे रहे हैं, जबकि ऐसे विचारों को जनता हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी। सुशील मोदी ने कहा कि इसी तरह जिस व्यक्ति ने पार्टी के शीर्ष पद 25 साल से कब्जा जमाये रखा, पत्नी को मुख्यमंत्री बनवाया, बेटा-बेटी को एमएलए- एमपी बनवाने में संकोच नहीं किया, वह परिवार को राजनीति से दूर रखने वालों की महानता का मोल क्या समझेगा। वही AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इंशा अल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी। जिस पर केंद्रीय मंत्री व सांसद गिरिराज सिंह ने करारा हमला किया है। गिरिराज सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी तीखा हमला करते हुए कहा कि भारत में नहीं बनेगी हिजाब वाली प्रधानमंत्री, ओवैसी का सपना अधूरा रह जाएगा।

About Post Author

You may have missed