लालू-नीतीश राज की विफलता का आईना है सर्वे रिपोर्ट : प्रभाकर मिश्र

पटना। भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि जातीय सर्वे की जो रिपोर्ट विधानसभा में पेश की गई, वह अपने आप में 32 साल के लालू-नीतीश राज की विफलता का आईना है। मिश्र ने आगे कहा कि राज्य में जब केवल 14.71 फीसद लोग मैट्रिक और 6.11 फीसद लोग स्नातक उत्तीर्ण होंगे, तो उनमें से कितने लोग सरकारी नौकरी की पात्रता पूरी कर सकेंगे? उन्होंने आगे कहा कि भाजपा आरक्षण सीमा बढाने के पक्ष में है, लेकिन जब तक सरकार शिक्षा व्यवस्था को ठीक नहीं करेगी, तब तक आरक्षण का लाभ गरीबों तक नहीं पहुँचेगा। मिश्र ने आगे कहा कि राज्य के 34.1 फीसद गरीबों के 90 फीसद बच्चे तो सरकारी स्कूल में पढते हैं, जबकि वहां शिक्षा की गुणवत्ता चिंताजनक है। मिश्र ने आगे कहा कि शिक्षा विभाग जब केवल राजद या जदयू के जिम्मे रहा, तब इसे बर्बाद करने की जिम्मेदारी किसे लेनी चाहिए? गरीबों का सबसे बड़ा शत्रु कौन है?

About Post Author