पीपीयू में नामांकन के लिए 51,046 छात्रों ने किया आवेदन : 1 लाख 20 हजार सीटों पर होना है एडमिशन, जाने कैसे करे आवेदन

पटना। पीपीयू में 22 मई से स्नातक में नियमित कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। बता दे की चार वर्षीय CBCS कोर्स के पहले सेमेस्टर के लिए यह आवेदन लिया जा रहा है। राजभवन से जारी नई नियमावली के तहत आवेदन लिया जा रहा है। वही विवि ने आवेदन की अंतिम तिथि 7 जून तय की है। बता दे की पिछले 7 दिनों में अब तक कुल 51046 छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है। वही आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3 चरणों में कटआफ सूची जारी कर नामांकन प्रक्रिया 2 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी। नए सत्र की कक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होंगी। 3 लिस्ट के बाद बची हुई सीटों पर स्पॉट राउंड एडमिशन होगा। डीएसडब्लयू प्रो. एके नाग ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट admission.ppuponline.in पर होगा।
1 लाख 20 हजार सीटों पर एडमिशन
पीपीयू की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-27 में लगभग एक लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन होगा। वही इसमें पटना व नालंदा जिले के 69 कॉलेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग 1 लाख 20 हजार सीटें निर्धारित हैं। छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि पटना व नालंदा जिले के 26 अंगीभूत कॉलेज एवं संबंधन प्राप्त 43 निजी कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की ओर से आज से शुरू हो रही है।
आवेदन कैसे करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – admission.ppuponline.in पर जाएं।
होमपेज पर, आपको ‘यूजी एडमिशन लिंक 2023’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब प्रवेश ऑनलाइन फॉर्म विंडो दिखेगा, फॉर्म को पूरा भरें।
ऑनलाइन आवेदन पत्र का भुगतान करें।
ऑनलाइन आवेदन पत्र को जमा करने के बाद, आपको
ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट भविष्य के लिए निकाल लें।

About Post Author

You may have missed