PATNA : BSSC पेपर लीक मामले में छात्र नेता से पूछताछ, 4 जनवरी को बिहार बंद, सड़कों पर उतरेंगे छात्र

पटना। राजधानी में BSSC पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई ने छात्र नेता दिलीप कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया है। वही दिलीप ने ही सबसे पहले आर्थिक अपराध इकाई को लीक प्रश्न पत्र के पन्ने भेजे थे। वही उसके बाद ही बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने माना कि सही में प्रश्न पत्र लीक हुआ और आर्थिक अपराध इकाई को जांच के लिए मामला सौंपा। अब आर्थिक अपराध इकाई मामले की जांच कर रही है। वही इससे पहले आज सोमवार को दिलीप कुमार ने पटना कॉलेज में छात्रों के साथ मीटिंग की और गांधी मैदान के पास कारगिल चौक तक मार्च भी किया। वही दिलीप कुमार ने कहा कि अब हम लोग पूरे बिहार में आंदोलन करेंगे। 29 दिसंबर को पहले ट्विटर पर फिर अगर सरकार नहीं मानती है तो 1 जनवरी को पूरे बिहार में सड़क पर प्रदर्शन करेंगे। वही इसके बाद 4 जनवरी को बिहार बंद करेंगे और उसी दिन हर जिले में छात्र सड़कों पर उतरेंगे।

About Post Author

You may have missed