सभी रेलवे स्टेशनों के स्टालों पर ‘नो बिल-नो पे’ का बोर्ड लगाना जरूरी

हाजीपुर। यात्रियों की सुविधा और अधिकार में वृद्धि करते हुए रेल मंत्री के दिशा निर्देश पर भारतीय रेल के सभी जोनों एवं मंडलों को निर्देश जारी किया गया है कि सभी स्टेशनों पर उपलब्ध स्टालों पर ‘नो बिल-नो पे’ का बोर्ड प्रदर्शित करना है, साथ ही साथ पीओएस मशीन की उपलब्धता कार्यरत रूप में रखनी है। जहां कहीं भी निर्देश के पालन में कमी पाई जाएगी उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने का प्रावधान किया जाए।
इस बाबत पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के द्वारा सभी मंडलों दानापुर, सोनपुर, धनबाद, समस्तीपुर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मंडल रेल प्रबंधकों को इससे संबंधित दिशा निर्देश देते हुए इनका अनुपालन सुनिश्चित करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि सभी डीआरएम यह सत्यापित करने या जांच करने की व्यवस्था करें कि स्टॉल पर ‘नो बिल-नो पे’ का बोर्ड लगा है कि नहीं एवं उन पर पीओएस मशीन उपलब्ध है एवं चालू रूप में है कि नहीं। यात्रियों के भुगतान किए जाने पर उन्हें बिल देने की व्यवस्था करें और जो सुविधा प्रदाता इन शर्तों का पालन करने में असफल होते हैं, उन्हें भारी फाइन लगाया जाए। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

About Post Author