बिहार में बढ़ते बिजली दर को लेकर लोजपा(रा) 23 फरवरी से करेगा राज्यव्यापी आन्दोलन : राजू तिवारी

पटना। लोजपा (रामविलास) 23 फरवरी से बिजली के नाम पर लूट, प्रिपेड मीटर के द्वारा उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण, गलत बिजली दर दे कर गावं गरीबों का आर्थिक दोहन करने और गरीबों को 150 यूनिट मुक्त बिजली आपूर्ति करने के मांग के समर्थन राज्यव्यापी चरणवद्ध आन्दोलन शुरू करेगी। बता दे की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि आन्दोलन के प्रथम चरण में पूरे बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में मांग के समर्थन में पार्टी के नेता कार्यकर्ता बड़ी संख्या में 23 फरवरी को धरना का कार्यक्रम करेंगे। 24 फरवरी से 3 मार्च तक पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता गावं-गावं गरीबों और बिजली उपभोक्ताओं के बीच जाकर जन जागरण का कार्यक्रम चलाएगे और आन्दोलन को जनआन्दोलन का रूप देंगे। वही आन्दोलन के दूसरे चरण की घोषणा 5 मार्च को किया जायेगा। उक्त आशय की सूचाना देते हुए पार्टी के प्रदेश मिडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने बताया कि प्रथम चरण के आन्दोलन के सफलता पूर्वक संचालन के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने जिलावार प्रभारी नियुक्त किया है। सभी प्रभारी अपने-अपने प्रभार के जिला में कल से मौजूद रहेंगे और 23 फरवरी को आन्दोलन का संचालित करायेगें।

About Post Author

You may have missed