PATNA : पटना जंक्शन के पास जल्द होगा शानदार शॉपिंग मॉल का निर्माण, जानिए पूरा मामला

पटना। अभी देश में भारतीय रेलवे जंक्शन को विश्वस्तरीय सुविधा से लैस बनाने की कवायद में जुटी हुई है। इसके साथ देश के कई ऐसे रेलवे स्टेशन है जिसे विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस बना दिया गया है। इसी बीच अब राजधानी पटना जंक्शन को भी विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस बना दिया जाएगा। इसको लेकर पटना जंक्शन के पास शॉपिंग मॉल बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसका निर्माण आपको जल्दी ही जमीनी स्तर पर देखने के लिए मिलेगा। पटना जंक्शन के पास रेलवे कॉलोनी की जमीन पर शॉपिंग मॉल एवं आवासीय कॉन्प्लेक्स बनाने का रास्ता साफ हुआ है इसको लेकर निर्माण के लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण को 7,361 वर्ग मीटर खाली जमीन भी सौंप दिया गया है।

इस शॉपिंग मॉल का निर्माण राजधानी पटना के पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10 से उत्तर की ओर पश्चिम में मीठापुर फ्लाईओवर दक्षिण में एक ऑटो स्टैंड और पूर्व में मौजूद रेलवे प्रतिष्ठानों से घिरा हुआ है। यहीं पर इस शानदार मॉल और कॉन्प्लेक्स को बनाया जाएगा। आरएलडी के वाइस चेयरमैन वेद प्रकाश ने कहा कि 5514.23 वर्ग मीटर के एक हिस्से को 99 साल की अवधि के लिए डेवलपर को पट्टे पर दिया जाएगा। इसके अलावा 1846.77 वर्ग मीटर का एक अतिरिक्त क्षेत्र रेलवे कर्मियों के लिए आवास बनाने के लिए दिया जाएगा। इसके साथ साथ 25 जनवरी को सभी इच्छुक पार्टियों को बैठक में बुलाया जाएगा और टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

About Post Author

You may have missed