बगहा में एक सनकी युवक ने गौरैया को मारकर जलाया; वीडियो वायरल, कार्रवाई करने में जुटा वन विभाग

वाल्मिकीनगर। बगहा में एक सनकी युवक ने गौरैया को पहले मार डाला फिर उनका घोंसला जला दिया। इसके बाद उसने अपने फेसबुक अकाउंट आदित्य पांडेय महाबाहुबली पर गौरैया को मारते और घोंसला जलाते फोटो-वीडियो शेयर किए। इन फोटो के साथ उसने शनिवार 11 मार्च को लिखा कि गौरैया…इसकी मौत मेरे ही हाथों लिखी थी। एक दिन पहले भी उसने पोस्ट किया था उसमें आदित्य ने लिखा कि चिड़िया का घोंसला जल गया। गौरैया को मारने के चलते जब आदित्य की आलोचना शुरू हुई तो उसने एक पोस्ट डालकर लिखा कि इस चिड़िया को मैंने नहीं मारा। अपने आप मरी है। सोशल मीडिया पर फोटो डालने के बाद एक पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव ने उसकी इस करतूत की जानकारी वन विभाग को दी। साथ ही विभाग से कार्रवाई की मांग की है। गौरैया को बचाने के लिए भारत सरकार ने इनके रहने के लिए ‘इको-फ्रेंडली बर्ड होम’ नाम के घोंसले बनाए हैं। इतना हीं नहीं 2012 में गौरैया पक्षी को दिल्ली सरकार द्वारा राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा दिया गया था। इसके बाद वर्ष 2013 में बिहार सरकार ने भी गौरैया पक्षी को राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा दिया। गौरैया के घर और आसपास रहने से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, गौरैया जिस घर में अपना घोंसला बनाती है, उस घर से स्वतः ही 10 प्रकार के वास्तु दोष दूर होते है।

About Post Author

You may have missed