बिहार बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट की तैयारियों को किया पूरा, किसी भी समय जारी किया जा सकता है परिणाम

पटना। बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन और 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद अब देश में सबसे पहले इंटर के नतीजों की घोषणा की तारीख का ऐलान किया जा सकता है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए इंटरमीडिएट के सभी स्ट्रीम के लिए वार्षिक परीक्षाएं 1 से 11 फरवरी तक ही आयोजित की थीं और इसके एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद अब बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2023 डेट का ऐलान करने जा रहा है। बिहार बोर्ड के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक समिति द्वारा इंटर की परीक्षाओं की कॉपियों की जांच की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और इसके बाद टॉपर्स के वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है, जो कि आखिरी चरण में है। ऐसे में बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2023 डेट की घोषणा किसी भी समय कर सकता है। बिहार बोर्ड द्वारा इंटर परीक्षा परिणाम जारी किए जाने की तिथि के साथ-साथ समय की भी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी जा सकती है।

वही इसके अतिरिक्त, बिहार के बीएसईबी से सम्बद्ध स्कूलों 12वीं के सभी स्टूडेंट्स किन माध्यमों से अपना बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 चेक कर सकेंगे, इसकी भी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में दी जाएगी। दूसरी तरफ, बिहार 12वीं रिजल्ट 2023 डेट के औपचारिक ऐलान के बाद परीक्षार्थियों को घोषित तिथि व समय पर बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in, secondary.biharboardonline.com और results.biharboardonline.com पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर या परिणाम के पेज पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर छात्र-छात्राओं के अपना रोल नंबर और अन्य विवरण भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद छात्र अपना परिणाम और मार्कशीट स्क्रीन पर देख सकेंगे।

About Post Author

You may have missed