एयरएशिया ने टाटा समूह के नेतृत्व वाली एयर इंडिया को अपनी शेष हिस्सेदारी बेची

नई दिल्ली। एयरएशिया एविएशन ग्रुप लिमिटेड ने एयरएशिया प्राइवेट लिमिटेड की अपनी शेष हिस्सेदारी टाटा समूह के नेतृत्व वाली एयर इंडिया को बेच दी है। एक नियामकीय फाइलिंग में यह जानकारी मिली है। बता दे की यह समझौता तब हुआ जब एयरएशिया ने महामारी के बाद हवाई यातायात में अपनी सबसे मजबूत वापसी की है। हाल के दिनों में अच्छे बिजनेस के दम पर एयरलाइन को नए ग्राहक मिले हैं और उसकी बाजार में पकड़ बढ़ी है। कंपनी ने अपने रणनीतिक लक्ष्यों की समीक्षा करने के बाद अपने मजबूत नेटवर्क और क्षेत्र में बड़ी उपस्थिति को देखते हुए आसियान देशों पर पर अपना ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया है। एयरएशिया एविएशन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बो. लिंगम ने कहा कि 2014 के बाद से जब हमने पहली बार भारत में उड़ानों का संचालन शुरू किया। एयरएशिया ने अपनी एक विशेष साख बनाई है। वही उन्होंने कहा की भारत दुनिया के सबसे बड़े नागरिक उड्डयन बाजारों में से एक है। हमें भारत के अग्रणी टाटा समूह के साथ काम करने का एक अच्छा अनुभव है। वही आगे लिंगम ने कह कि यह भारत के साथ हमारे रिश्ते का अंत नहीं है, बल्कि एक नए की शुरुआत है। हम सहयोग करने और अपने तालमेल आगे बढ़ाने के लिए नए और रोमांचक अवसरों की तलाश कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed