सिवान के चर्चित स्नेहा आत्महत्या कांड में आया नया मोड़,सीआईडी ने दर्ज की दोबारा प्राथमिकी

सिवान।सिवान के चर्चित महिला सिपाही स्नेहा के मौत मामले में सीआईडी ने यूडी केस की प्राथमिकी को बदलते हुए हत्या का केस दर्ज किया है। सीआईडी के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश राम ने इस मामले में मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 263/19 दर्ज कराया है। इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 4 मोबाइल धारकों समेत पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए संशोधित प्राथमिकी दर्ज कराई गई। सीआईडी सूत्रों के अनुसार इनमें से एक मोबाइल धारक मुंगेर का सत्ताधारी दल का राजनेता है तो दूसरा सिपाही है।मुफ्फसिल थाने में दिए अपने प्रतिवेदन पत्र में सीआईडी के एडीजी ने कहा कि स्नेहा की मौत के मामले में दर्ज यूडी कांड संख्या 4/19 की जांच सीआईडी के डीएसपी रंजीत राम के नेतृत्व में गठित एक विशेष अनुसंधान टीम कर रही है। सीआईडी के स्पेक्टर ओमप्रकाश राम ने अपर पुलिस महानिदेशक को दिए गए अपने अनुसंधान रिपोर्ट में यह माना है कि इस नेहा कुमारी का प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से मानसिक तौर पर प्रताड़ित होना ही उसकी मौत का कारण बना। हालांकि मृत्यु फांसी लगने के कारण दम घुटने से हुई है।

सीआईडी इस मामले में पांच संदिग्ध मोबाइल नंबर को आधार मानकर जांच कर रही है।सूत्रों के अनुसार स्नेहा कांड में कई सफेदपोशो के फंसने की आशंका है। सीआईडी जांच में आयी सक्रियता से स्नेहा के परिजनों को लग रहा है कि उन्हें इंसाफ मिल सकेगा।

About Post Author