बेगूसराय में शार्ट सर्किट से दो दुकाने जलकर राख; 10 लाख की संपत्ति जली, बगल की झोपड़ी को भी हुआ नुकसान

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में शार्ट सर्किट से आग लगने से दो दुकान और एक डेरा जलकर राख हो गया है। इस अगलगी की घटना में 10 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति आग में जलकर खाक हो गई। घटना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा बाजार में गुरुवार की देर रात घटी है। बताया जा रहा है कि देर रात शार्ट सर्किट से अचानक एक दुकान में आग लग गया। जो देखते-देखते बगल के एक दुकान और एक मवेशी के घर को अपनी चपेट में ले लिया । जिससे दुकान में रखे फर्नीचर के समान और पेटी बक्से की दुकान पूरी तरह से जलकर राख खाक हो गया। आग की लपट उठती देख आसपास के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि इस अगलग्गी की घटना में मोहम्मद मोहिद के पेटी बक्से की दुकान , रामविलास शर्मा की फर्नीचर की दुकान और श्रीनारायण शर्मा का पशु आवास में अगलग्गी की घटना घटी है। श्रीनारायण शर्मा के पशु आवास में आग लगने से जहां एक जिंदा गाय की जलकर मौत हो गई। लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि आग कैसे लगी है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह अगलगी की घटना घटी है। फिलहाल पीड़ित लोग प्रशासन से मुआवजा की मांग की प्रक्रिया पूरी करने में जुटे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कह रही है।

About Post Author

You may have missed