शादी समारोह में छेड़खानी को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट,दो घायल

पटना।पुनपुन थाना क्षेत्र के मनोरह गाॅव में दो दिन पूर्व एक शादी समरोह में दो पक्षों में घंटो जमकर मारपीट हुआ जिसमें लाठी-डंडा, तलवार सहित पिस्तौल के घंटो तक मारपीट होता रहा, पूरा शादी समारोह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और किसी तरह शादी के मण्डप से उठकर लड़का और लड़की ने भाग कर अपनी जान बचाई। वही घटनास्थल से महज कुछ ही दुरी पर पुनपुन थाना से कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नही पहूॅची और पुरा गाॅव रणक्षेत्र में तब्दील रहा। बताते चलें कि घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद भी पुनपुन थानाध्यक्ष कुमारी अंचला ने पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन देने के बावजूद भी मामला दर्ज नही किया। इस मामलें में पीड़ित कृष्णा रविदास पिता जयभगवान दास ने बताया कि दो दिन पूर्व मंगलवार को हमारी बेटी की शादी थी जिसमें जयमाला का रस्म चल रहा था तभी अचानक गाॅव के देवानंद कुमार पिता जुगेष्वर दास अपने कुछ साथीयों के साथ लाठी-डंडा, तलवार और पिस्तौल के साथ समारोह में घुस आए और सभी के साथ मारपीट करने लगें जिससें लोगों में अफरा-तफरी का महौल पैदा हो गया इसी बीच देवानंद और उनके साथी हमारे परिवार के सदस्यों को मारपीट करने लगा जिससें इस घटना में लगभग तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए और साथ ही घर के महिलाओं के साथ अभद्र और अश्लील हरकत करता रहा। वही घटना की सूचना देने के बावजूद भी घटनास्थल से महज कुछ ही दुरी पर पुनपुन पुलिस मौके चार घंटे बाद पहूॅची। तबतक यह सभी अपराधी मौके से फरार हो गए।
जब हमने इस मामलें में पुनपुन थाना में अरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने गया तो पुनपुन थानाध्यक्ष कुमारी अचंला ने प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया और कहा कि चुनाव बाद आना अभी हमें फुर्सत नही, इस मामलें में कारवाई चुनाव बाद होगी। श्री दास ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि थानाध्यक्ष इस मामलें को दुसरे पक्ष से मोटी रकम लेकर मामलें को दबाना चाहती है।इसलिए हमलागों की प्राथमिकी दर्ज नही कि जा रही है।
इस मामलें में पुलिस ने बताया कि यह घटना छेड़खानी को लेकर घटित हूई है और मामलें की जाॅच चल रही है।
बहरहाल पुलिस ने अबतक इस मामलें में कोई कारवाई नही किया और इस घटना में सामिल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed