खुलेआम मौत को दावत दे रहे है शहर में खुले नाला-नालियां

फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ के शहरी इलाके में अधिकाश मुहल्ले में नाला नालियां निर्माण के समय से ही लापरवाही के चलते खुले अवस्था में हैं जो जरा सी असावधानी से मौत को दावत दे रहे हैं।शहर में सड़कों के किनारे खोदे गए गड्ढे, खुली नाली व लगातार वाहनों के चलने से बने गड्ढों से हादसे का खतरा बढ़ गया है।नगर परिषद क्षेत्र में खुले नाले मौत को आमंत्रण दे रहे हैं लेकिन नगर निगम प्रशासन आंखें बंद कर शांत बैठा है।रोड के किनारे बनी बड़ी नालियों के भी कई जगहों पर ढंकने वाली पटियांनही लगाई हुई हैं, जो बड़ी दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं।शहर के हृदय स्थली शहीद भगत सिहं चौक , चुनौती कुआँ , बिडला कॉलोनी , एकता नगर , कन्हैया नगर ईसानगर सहित अन्य इलाके में खुले नाला व नालियां मौत आमन्त्रण दे रहे हैं। कई इलाको  में नालों पर अतिक्रमण कर दुकानें सजा ली गयी हैं जिनसे वहां साफ सफाई भी नह हो पाती है।हालांकि नाला निर्माण के बाद कई इलाके में ढंकने का काम भी हुआ है लेकिन आधा अधुरा काम से लोगों की जान आफत पर बन गयी है।खासकर रात में सडक किनारे या गलियों में जरा संभल कर चलें अन्यथा आप खुले नाले एयर मेनहोल के खुले ढक्कन में गिर सकते हैं ।कई जगहों पर नालों पर टुटा स्लैब जानलेवा सबब बना हुआ है लेकिन इसके लिए जिम्मेवार पदाधिकारियों को इसकी कोई फ़िक्र नही है।शहर में अधिकांश इलाके में खुले नाले को ढंकने के लिए नगर परिषद ही कोई पहल नही किया है ।यूं कहें की जिन योजनाओ से नाला निर्माण का काम कराया गया उनका सही तरीके से मॉनिटरिंग ही नही हो पाया और जैसे तैसे मनमाने तरीके से निर्माण कार्य को पूरा करा दिया गया जो आज जानलेवा साबित हो रहे हैं ।कुछ दिनों पूर्व  इसानगर के पेट्रौल लाइन एरिया  के निवासी मुमताज  का ढाई वर्षीय पुत्र अयान अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था। तभी खेलते खेलते घर के सामने  खुले नाले में गिर जाने से उसकी मौत हो गयी इसके बाद भी आगे से ऐसी घटनाओ को रोकने के लिए अबतक कोई पहल नही हुई है।नगर के कन्हैय नगर में नाला पूरी तरह खुला है लेकिन यहाँ नाला का पानी सडक पर ही बह रहा है जिससे होकर आने जाने में कभी भी आप नाला में गिर सकते हैं ।यहाँ से गुजरने वाले बच्चो के लिए ज्यादा संकट का सवाल खड़ा है।एकता नगर में नाला सडक किनारे खुले में यु बहता है जिसमे कभी भी कोई वाहन भी गिर सकता है।

About Post Author

You may have missed