औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, हथियार समेत कई कारतूस बरामद

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान नक्सलियों के मांद पचरुखिया जंगल से एक एसएलआर, तीन एसएलआर मैगजीन, 257 राउंड गोली और नक्सली सामग्री बरामद किया गया है। औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। पुलिस, सीआरपीएफ एवं कोबरा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआरपीएफ के 205 कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मदनपुर के जंगलों में छापेमारी करते हुए अर्धसैनिक बलों ने लंगुराही, पचरूखिया जंगल में नक्सलियों के कई ठिकानों पर दबिश दी। कोबरा के जवानों द्वारा दी गई दबिश के क्रम में नक्सलियों के बंकर से हथियार व अन्य सामान बरामद हुए।

जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा हैं की जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के वर्चस्व को कम करने के लिए एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई की जा रही है। एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मदनपुर के दक्षिणी इलाके में दो सीआरपीएफ व एक कोबरा बटालियन के कैंप खुल जाने के बाद आज नक्सली बैकफुट पर आ गये है। इसी कारण पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ काफी सफलता मिल रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक एसएलआर तीन एसएलआर मैगजीन, 257 राउंड गोली, एक बोल्ट एक्शन राइफल, दो एमुनेशन पाउच, दवा, नक्सल सामग्री, एक प्रेशर आइइडी, तीन कमांड सिरीज आइइडी, इलेक्ट्रिक वायर पचरूखिया के जंगलों से सुरक्षा बलों ने बरामद किया है।

About Post Author

You may have missed