समस्तीपुर में अपराधी हुए बेखौफ, ढ़ीली पड़ती पुलिस

समस्तीपुर। जिले में राज्य सरकार स्मार्ट और फास्ट पुलिस्ािंग के लिये लगातार प्रयासरत हैं। वावजूद इसके धरातल पर कोई सुधार दिखता नजर नहीं आ रही है। जिसे लेकर आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि से आम लोगों की नींद हराम हो चुकी है। इस संबंध में कहा गया कि बीते एक माह के दौरान शहर में अपहरण, लूट व हत्या जैसी संगीन घटनाएं घटने से लोग दहशत में जी रहे हंै वहीं लोगों की जुबां पर एक ही बात तैर रही है कि अब अपराधियों पर पुलिस की पकड़ ढ़ीली पड़ चुकी है। जहां दिनदहाड़े व सरेशाम अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने यह साबित कर दिया कि पुलिस का भय उनके अंदर नहीं है। बीते माह लूटपाट की कई घटनाएं घटी। इसमें छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मामले में अबतक कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं हो सकी। विभागीय शिथिलता के कारण बेखौफ अपराधी, आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर लगातार पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। हाल की कुछ बड़ी घटनाएं इस बात की तसदीक करती हैं के बीते माह 25 सितंबर को हसनपुर थाने के फुलहारा में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक अमन कुमार मिश्र को गोली मारकर जख्मी कर दिया वहीं 17 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा में बाइक सवार अपराधियों ने कर्मयोगी गरुआरा निवासी कुमोद पाठक से पांच हजार रुपये लूट के बाद विरोध करने पर लोहे के रॉड से मारपीट कर जख्मी कर दिया वहीं 16 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुघपुरा में तीन बाइक सवार अपराधियों ने मां वीणा पेट्रोल पंप के संचालक अभय कुमार तिवारी से हथियार के बल पर तीन लाख लूट के दौरान फायरिग भी की। हालांकि पुलिस ने तत्परता से घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर ली वहीं 15 जुलाई को बिथान थाना क्षेत्र के बेलारी मुख्य पथ पर बाइक सवार अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के खगड़िया जिले के कर्मी अलौली थाना सुंभा निवासी अभिमन्यु कुमार की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसके पास से रखे एक लाख रुपये लूटकर भाग गये। इस दौरान मृतक के साथ दूसरा मुफस्सिल थाना के जितवारपुर निवासी रौशन कुमार गोली लगने से जख्मी हो गया। वहीं 10 जुलाई को बंगरा थाना क्षेत्र के उदयपुर चिमनी के समीप बाइक सवार अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के सुपरवाइजर से पिस्तौल के बल पर डेढ़ रुपये लाख लूट लिये। इसी क्रम में दो जुलाई को विभूतिपुर के मधरा स्थान ग्राहक सेवा केंद्र के गेट पर ब्लू रंग की ब्रेजर बाइक पर सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर सीएसपी कर्मी मुस्तफा से ढाई लाख लूट लिये।

About Post Author

You may have missed