बारात में आए युवक की सालिमपुर में गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने गाड़ियों में की जमकर तोड़फोड़

बख्तियारपुर/बाढ़। सालिमपुर थाना क्षेत्र के मिरदाहाचक गांव में नालंदा के मुस्तफापुर से आयी बारात में शामिल एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक की हत्या के मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया है। अब तक की प्राथमिक जांच के अनुसार नालंदा के मुस्तफापुर गांव से बारात सहारनपुर थाना क्षेत्र के मझुली गांव में आई हुई थी। मृतक बारात में खाना खाने के बाद वापस लौट रहा था कि एक होटल के पास का मृतक समेत चार लोग बैठे गए। इसी दौरान किसी बात पर चारों युवकों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक शख्स ने मृतक अशोक यादव को करीब से गोली मार दी। पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। प्रथम दृष्टया यह आपसी विवाद के दौरान हुई घटना है। पुलिस घटना में शामिल बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। मृतक के साथ रहे युवक ने हत्यारों को पहले से पहचानने और खुसरूपुर बाजार में कई बार देखे जाने की बात कही है। पुलिस मृतक के साथी के बयान के आधार पर खुसरूपुर थाना क्षेत्र में छापामारी कर रही है।
वहीं हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने फोरलेन पर जमकर तोड़फोड़ की इस दौरान कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दी गई।तोड़फोड़ और पथराव के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा तत्काल कई थानों को साथ लेकर छापेमारी की गई। गाड़ियों में तोड़फोड़ और हंगामा के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी के नेतृत्व में गांव में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान गांव के लोग फरार हो गए। हालांकि इस दौरान भाग रहे लोगों में चार को गिरफ्तार किया गया। सालिमपुर थाना उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। छापामारी में सालिमपुर, बख्तियारपुर, बेलछी, सकसोहरा थाना की पुलिस शामिल थी ।

About Post Author

You may have missed