मधेपुरा में सदर अंचल कर्मचारी 51 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

मधेपुरा। पटना से मधेपुरा पहुंची निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सदर अंचल के कर्मचारी को 51 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। इस कार्रवाई को निगरानी की टीम ने मधेपुरा स्थित सिंघेश्वर छात्रावास के पास मौजूद आवास पर छापेमारी कर अंजाम दिया। देवनारायण मेहता के खिलाफ सदर प्रखंड के हनुमान नगर चौराहा निवासी सुरुचि देवी ने निगरानी मुख्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कर्मचारी पर जमीन म्यूटेशन कराने के लिए 51 हजार रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया था। इसके बाद ही मुख्यालय के आदेश पर आरोपों की जांच और पूरे मामले की पड़ताल करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई। टीम को लीड करने की जिम्मेवारी DSP अरूण पासवान को दी गई, जिसके बाद मंगलवार को यह टीम मधेपुरा पहुंची। कर्मचारी के आवास पर पूरा जाल बिछाया। इसके बाद जैसे ही शिकायत करने वाली महिला रुपए लेकर पहुंचा और कर्मचारी ने उसे लिया, वैसे ही निगरानी वहां पहुंच गई।

निगरानी DSP अरूण पासवान ने बताया कि महिला ने लिखित शिकायत की थी। इसी के बाद यह कार्रवाई की गई है। निगरानी ने कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, सरकार द्वारा राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय निगरानी समिति व धावा दल का गठन करते हुए किया हैं, इसी शिकायत के आधार पर निगरानी टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

 

About Post Author

You may have missed