बेगूसराय में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को दिया अंजाम, कपड़ा व्यवसायी 63 हजार लुटे, बेल्ट से की मारपीट

बेगूसराय, बिहार। बेगूसराय में बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर एक कपड़ा व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने व्यवसायी से 63 हजार रुपए लूट लिए। घटना वीरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात हुई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों ने घायल कपड़ा व्यवसायी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित व्यवसायी वीरपुर थाना क्षेत्र के जिंदपुर निवासी मोहम्मद आबिद ने बताया कि वह वीरपुर बाजार में यूनिक स्टाइल तथा मुजफ्फरा बाजार में लूक स्टाइल के नाम से कपड़ा का कारोबार करता है। सोमवार की रात दुकान बंद कर वह घर जा रहा था। इसी दौरान खरमौली पुल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने रोककर कहा कि वीरपुर में व्यवसायी करना है तो रंगदारी देना होगा। विरोध करने पर सभी बदमाशों ने पिस्तौल के बट एवं बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी और दुकान की बिक्री करीब 63 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।

वही गंभीर रूप से घायल हालत में स्थानीय लोगों ने पीड़ित को उठाकर थाना लाया। लेकिन थाना की पुलिस ने किसी भी प्रकार की मदद नहीं किया तथा स्थानीय लोगों के प्रयास से अस्पताल में भर्ती हुए हैं। फिलहाल घटना के बाद वीरपुर बाजार के आसपास दहशत का माहौल है। घायल व्यवसायी सहित कई अन्य दुकानदारों ने बताया कि बीते वर्ष व्यवसायी पृथ्वीचंद चौधरी की हुई हत्या मामले का आरोपी बाजार में आतंक फैलाए हुए है। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस के अनुसार, लूटपाट की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed