राज्य की सड़कों पर वाहन जांच अभियान चलाएगा परिवहन विभाग, सीट बेल्ट लगाने पर होगा ज़ोर

पटना। राज्य में जल्द ही गाड़ियों में आगे बैठे लोगों के लिए सीट बेल्ट लगाने को सख्ती की जायेगी। जल्द ही लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इसे लागू किया जायेगा। परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने कहा कि अब भी ग्रामीण-शहरी इलाकों में गाड़ी चलाते समय ड्राइवर और आगे बैठे लोग सीट बेल्ट कम से कम लगाते हैं। ऐसे ड्राइवरों और गाड़ी मालिकों पर जुर्माना लगाने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई की जायेगी। नयी गाड़ियों में पीछे की सीट बेल्ट लगाने की व्यवस्था है, लेकिन पुरानी गाड़ियों में नहीं। इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि पुरानी गाड़ियों में यह करना संभव नहीं है। लेकिन जरूरत पड़ी, तो संबंधित गाड़ियों की एजेंसी के माध्यम से सीट बेल्ट लगाया जायेगा। बिहार में अभी आगे की सीट पर बैठे लोगों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य किया गया है और अब हर दिन सभी गाड़ियों की जांच होगी।
जिलों में होगी सख्ती, लगाया जायेगा जुर्माना
विभाग ने सभी डीटीओ को निर्देश दिया है कि सीट बेल्ट के लिए अब सिर्फ शनिवार- रविवार को ही जांच अभियान नहीं चलाया जायेगा। इसकी नियमित जांच करें। ग्रामीण इलाकों में भी इसका सभी लोग पालन करें। इसे सुनिश्चित किया जाये। एनएच -एसएच पर किसी भी गाड़ी में इन नियमों का उल्लंघन करते चालक मिले, तो उनका तुरंत चालान काटे। वही बार-बार सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण पकड़े गये गाड़ी चालकों का लाइसेंस रद्द करें। इस काम में अधिकारी जिला प्रशासन से भी सहयोग ले, ताकि जांच सहज तरीके से हो। वही आपदा प्राधिकरण भी अभियान चलाकर लोगों को सीट बेल्ट बांधने के लिए जागरूक करेगा साथ ही, पीछे के लोग भी सीट बेल्ट लगाकर खुद को कैसे बचा सकते है।

About Post Author