डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर ‘हम’ का राजभवन आक्रोश मार्च कल
अमृतवर्षाः हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रवि भूषण उर्फ बेला यादव के नेतृत्व में कल डीजल-पेट्रोल, गैस, मुद्रा अवमूल्यन और बढ़ती मंहगाई को लेकर कल एक दिवसीय राजभवन आक्रोश मार्च निकाला जाएगा। आक्रोश मार्च राजधानी पटना के रामगुलाम चैक से शुरू हो कर रेडियो स्टेशन से डाकबंगला होते हुए राजभवन तक जाएगा। हम के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने इसकी जानकारी दी।
फिर गिरा रूपया
उथल-पुथल के बीच बैंकों एवं निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 72.41 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।रुपया गिरकर 72.65 रुपये प्रति डॉलर पर खुला, लेकिन बाद में सुधार के साथ 72.41 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। डीलरों ने कहा कि बैंकों एवं निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली के अलावा वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल में नरमी का प्रभाव है।वहीं अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के तनावों के चलते अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से रुपये को मजबूती मिली। उन्होंने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने से भी रुपये को बल मिला।