रोटेरियनों ने निकाली पोलियो के खिलाफ अवेयरनेस रैली

पटना सिटी। रोटरी क्लब ऑफ सिटी सम्राट के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। वर्ल्ड पोलियो डे पर निकले रैली को चौक थाना के थानेदार मितेश कुमार ने झंडी दिखाया। मौके पर संजीव यादव, बीएन कपूर, विजय यादव, कुमुद रंजन, संजय सिन्हा, एडवोकेट राजेश कुमार, राजेश दीवान के साथ स्कूली छात्र शामिल थे। रैली विभिन्न मार्गों से होता मंगल तालाब जाकर समाप्त हुआ।
128 thoughts on “रोटेरियनों ने निकाली पोलियो के खिलाफ अवेयरनेस रैली”
Comments are closed.