सराहनीय पहल: बाढ़ में रोटी बैंक की शुरुआत, करें इस नंबर पर संपर्क

बाढ़। श्रीराम दल संगठन ने एक बड़ा बीड़ा उठाया है। संगठन ने भूखों का पेट भरने के लिए बाढ़ अनुमंडल में पहली बार रोटी बैंक की शुरुआत की है, जिसकी सराहना पूरे अनुमंडल क्षेत्र में हो रही है। संगठन ने इस पहल में लोगों से सहयोग की अपील की है। रोटी बैंक की शुरुआत रविवार संध्या में रेलवे स्टेशन के प्रांगण से हो गयी है। श्रीराम दल के कार्यकर्ता वैसे लोगों को खाना मुहैया कराएगी, जिन्हें रात्रि में खाना खाए बिना सोना पड़ता है।

इसमें श्रीराम दल संगठन के अध्यक्ष आदित्य मान्या ने बताया कि इस पहल में श्रीराम दल के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा है और अभी प्रत्येक रविवार को खाना वितरण किया जायेगा, बाद में जैसे-जैसे खाना देने वालों की संख्या बढेगी, उस हिसाब से दिन भी बढ़ा दिया जायेगा। श्री माननीय ने लोगों से अपील किया कि घर के बचे हुए खाने को कूड़ा में नहीं फेंके और हो सके तो एक- दो रोटी ज्यादा बना दें ताकि कोई गरीब भूखे न सोए। हमारे दल के सदस्यों से संपर्क कर उस खाने को रोटी बैंक में जमा कर दें। घरों में बचे खाना देने के लिए श्रीराम दल के मो. नम्बर 9060005701 पर सम्पर्क कर सकते हैं। श्रीराम दल का एक सपना है, कोई भूखा सोये ना अपना।

About Post Author

You may have missed