पटना में हवलदार से लूटपाट करने वाला अपराधी गिरफ्तार; सामान बरामद, हथियार जब्त

पटना। राजधानी के खगौल थाना के दानापुर रेलवे स्टेशन के पास घर से लौट रहे हवलदार से बदमाशों बैग छीन फरार हो गया था। उसके बैग में सर्विस पिस्टल, जिंदा कारतूस के साथ अन्य जरूरी कागजात थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश को अरेस्ट कर लिया है और सारा सामान बरामद कर लिया है। इस बात की जानकारी दानापुर एएसपी दीक्षा ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल मंगलवार के दिन हवलदार से बाइक सवार बदमाश बैग छीन फरार हो गए थे। उसके बैग में सर्विस पिस्टल, कारतूस के साथ अन्य कीमती चीज थीं। इस संबंध में हवलदार रूप सिंह मीणा ने खगौल थाना में लिखित आवेदन दिया था। तकनीकी अनुसंधान की मदद से खगौल थाना और अनुमंडल की टेक्निकल टीम के द्वारा इसका सफल उद्भेदन किया गया है। मामले में दानापुर थाना क्षेत्र से दो बदमाश में से एक को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर सर्विस पिस्टल, जिंदा कारतूस को बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान शाहपुर थाना के हेतनपुर निवासी राजन तिवारी के रूप में हुई है। जो वर्तमान में दानापुर थाना क्षेत्र में किराए में मकान में रहता है। गिरफ्त में आया अपराधी अपने भाई के साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया करता है। इस घटना को भी अपने भाई के साथ अंजाम दिया था। पहले भी इस तरह के मामले में वह जेल जा चुका है। गौरतलब है कि पटना में हवलदार के पद पर रूप सिंह मीणा नौबतपुर में प्राइवेट गार्ड के रूप में प्रतिनियुक्ति है। कुछ दिन पूर्व वे राजस्थान अपने घर गए थे। वापस लौट के क्रम में मंगलवार को ट्रेन से उतरने के बाद रूप सिंह मीणा एक युवक के साथ मोटरसाइकिल से बैठकर पटना सिटी जा रहे थे। इसी दौरान में दो अपराधी उनके पास पहुंचे और उनका बैग छीन फरार हो गए। बैग में उनका सर्विस रिवॉल्वर, 35 पीस कारतूस के साथ ही कुछ जरूरी कागजात थे।

About Post Author

You may have missed