मील का पत्थर साबित होगा अनंत का रोड शो, महागठबंधन में दरार की आहट

पटना। बिहार लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाली है। देश भर की नजरें बिहार में होने वाली लोकसभा चुनाव पर टिकी हुई है। अभी फिलहाल मुंगेर लोकसभा से चुनाव लड़ने का ताल ठोक चुके बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के शुक्रवार 18 जनवरी को होने वाली रोड शो पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इस रोड शो को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह चौकन्ना है। इस रोड शो के पूर्व अनंत सिंह भगवान के दरबार में ताबड़तोड़ हाजिरी लगा रहे है। 2 दिन पूर्व वे अपने पैतृक घर लदमा स्थित ब्रह्मचारिणी माता के दरबार  में हाजिरी लगाए थे, उसके बाद में मोकामा में भगवान परशुराम के दरबार में और आज वे पटना सिटी स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेक लोकसभा चुनाव में विरोधियों को चारों खाने चित करने के लिए ईश्वर से दुआएं मांगी। बताया जाता है कि अनंत सिंह के रोड शो में पटना से अथमलगोला तक 1001 गाड़ियों का काफिला निकलेगा, फिर वहां से और गाड़ियों का काफिला जुड़ता जाएगा। रोड शो को लेकर अनंत सिंह के कार्यकर्ताओं व समर्थकोंने पूरे मुंगेर लोकसभा को बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है। बताया जाता है कि खुद बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी है कि वे किसी के विरोध में नारेबाजी ना करें। बताया जाता है कि इसके लिए अनंत सिंह ने कार्यकर्ताओं पर नजर रखने के लिए टीम का गठन किया है और रोड शो में वैसे कार्यकर्ताओं और समर्थकों को इंट्री देने की मनाही कर दी गई है, जो किसी भी तरह के हथियार या विरोध में नारेबाजी करेंगे। जानकारों की मानें तो इस रोड शो के मद्देनजर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है और कोई अप्रिय घटना ना हो इस पर तुरंत काबू पाने के लिए तैयार है। बता दें कि यह रोड शो अनंत सिंह के लिए मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। जहां अनंत कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर रखी है। वहीं मीडिया की भी नजर इस रैली पर टिकी हुई है। हर कोई इस रोड शो के कवरेज के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है। बताया जाता है कि अनंत कार्यकर्ताओं व समर्थकों को नाश्ते में पूरी, सब्जी और पानी का बोतल दिए जाने की व्यवस्था की गई है। सूत्रों के अनुसार रोड शो के कारण किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए अनंत समर्थकों को एक ही लेन में वाहन चलाने का सख्त निर्देश दिया गया है। बता दें कि मुंगेर लोकसभा सीट से राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी माने जाने वाले राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और बाहुबली विधायक अनंत सिंह के बीच सीधी टक्कर होने वाली है। अनंत सिंह ने कल ही ऐलान किया कि वह कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। कुछ माह पूर्व ही अनंत सिंह ने ललन सिंह के साथ मोकामा में एक सभा के दौरान मंच साझा किया था।

महागठबंधन में दरार की आहट
साथ ही एक और चर्चा काफी तेजी से राजनीतिक हलकों में तैर रही है। कहा जा रहा है कि अगर गोटी सही तरीके से सेट हो गई तो बिहार महागठबंधन में दरार पड़ना तय है। चर्चा की मानें तो गोटी सेट करने के लिए सांसद पप्पू यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगर पप्पू यादव गोटी सेट करने में कामयाब हो जाते हैं तो यूपी की तरह बिहार में भी महागठबंधन दो फांंङ हो जाएगा। हालांकि अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

About Post Author