सीबीआई की रेड पर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा का हमला, बोले- अगर यही चलता रहा तो बीजेपी का नामोनिशान मिट जाएगा

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर सीबीआई की रेड को लेकर बिहार में सियासी तापमान अचानक काफी बढ़ गया है। लालू यादव के 17 ठिकानों पर सीबीआई शुक्रवार सुबह छापेमारी करने पहुंची। जिसको लेकर पक्ष से विपक्ष तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। आरजेडी इसे साजिश बता रही है। इसी बीच आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी तेजस्वी यादव से डर गए। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर यही हाल रहा तो बिहार से बीजेपी का नामोनिशान मिट जाएगा। लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर सीबीआई की रेड पर आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि आश्चर्य बिल्कुल नहीं हुआ जब रेड की बात सुनी, दुख जरुर हुआ कि कहां हिंदुस्तान के लोकतंत्र को मौजूदा भाजपा सरकार ले जा रही है। उन्होंने कहा कि जब-जब लालू यादव का उभार आया है। ऐसा ही होता आया है। अब जब तेजस्वी यादव तेजी से बिहार की राजनीति में उभर रहे हैं तो बीजेपी डर गई और सीबीआई को भेज दिया। उन्होंने कहा कि अगर यही रवैया रहा तो आने वाले दिनों में बिहार से बीजेपी का नामोनिशान मिट जाएगा।
राजद के आधिकारिक ट्वीटर हेंडल से भी रेड को लेकर उठाये गये सवाल, कहा- सुनो गुजराती बाबू, बिहारी लोग डरते नहीं
इससे पहले लालू यादव के ठिकानों पर सीबीआई की रेड पर राजद के आधिकारिक ट्वीटर हेंडल से कहा गया है कि तोते हैं! तोतों का क्या! वहीं आरजेडी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा है कि ये बिहार की माटी है, ये सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त, गुरु गोविंद सिंह, माता सीता, महात्मा बुद्ध और महावीर की माटी है। ये गांधी, लोहिया की कर्मभूमि एवं जेपी, कर्पूरी और लालू की जन्मभूमि है। सुनो गुजराती बाबू बिहारी लोग डरते नहीं डराते हैं। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का गुस्सा ट्विटर पर दिखा। उन्होंने कई ट्वीट किए जिसमें बालिका गृह कांड और सृजन घोटाले को लेकर हमला बोला। रोहिणी ने लिखा है कि ये देश बेचवा गिरोह से लालू यादव डरेगा। रेलवे में हजारों-करोड़ों का मुनाफा देकर देश-दुनिया में जिसने नाम कमाया आज देश बेचने वालों की टोली ने सत्ता का दुरुपयोग कर उन्हीं पर छापा मरवाया। मालूम हो की लालू यादव के 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड चल रही है। बताया जा रहा है कि लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित कई जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है।

About Post Author

You may have missed