December 3, 2023

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पटना पुलिस ने 200 लोगों को लौटाया मोबाइल, लोगों के चेहरे पर आई ख़ुशी

पटना। राजधानी पटना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम और चोरी हुए 200 मोबाइल धारकों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया है। सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा के मुताबिक आज 200 लोगों को मोबाइल लौटाया है। ये छठा फेज है, अब तक कुल 600 लोगों को मोबाइल लौटाया जा चुका है। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ है। इसे लेकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है। छठे फेज के बाद और 1000 हजार मोबाइल लौटाने का लक्ष्य रखा गया है, जिस पर काम चल रहा है। पुलिस-पब्लिक संबंध और बेहतर कैसे हो सके, इसलिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। प्रीति के मुताबिक एक साल पहले मोबाइल की छिनतई हो गई थी। थाने में FIR कराया था। एक वर्ष बाद थाने से कॉल आया कि आपका मोबाइल मिल गया है। ये सुनते ही खुशी का ठिकाना ना रहा। इसके लिए पटना पुलिस को बहुत धन्यवाद है। हालांकि, ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस सिर्फ मोबाइल ही रिकवरी नहीं कर रही है, ब्लकि अपराधियों को भी पकड़कर जेल के सलाखों तक पहुंचा रही है। पटना पुलिस का कहना है ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम और चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दिया है। लोकेशन ट्रैक कर मोबाइल को बरामद भी करते हुए मोबाइल धारकों तक पहुंचा रही है।

About Post Author

You may have missed